Logo
April 26 2024 10:24 PM

फेसबुक ने लोगों के इनबॉक्स से जुकरबर्ग के संदेशों को हटाया : रिपोर्ट

Posted at: Apr 7 , 2018 by Dilersamachar 9740

दिलेर समाचार, न्यूयॉर्क: फेसबुक उपयोगकर्ताओं का भरोसा तोड़ने के मामले में सवालों के घेरे में है. इस बीच कुछ लोगों का कहना है कि फेसबुक संस्थापक मार्क जकरबर्ग की ओर से उन्हें प्राप्त संदेश उनके इनबॉक्स से गायब हो गए हैं.  तकनीकी से जुड़े समाचार देने वाली वेबसाइट टेकक्रंच ने कहा कि लोगों के इनबॉक्स में आए फेसबुक संदेश हटा दिए गए, ऐसा फेसबुक की ओर से जकरबर्ग और अन्य अधिकारियों के लिए किया गया है. वेबसाइट ने कहा कि तीन सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है जुकरबर्ग से प्राप्त पुराने संदेश उनके इनबॉक्स से गायब हो गए हैं जबकि उस संदेश पर उनकी (उपयोगकर्ता) ओर की गई प्रतिक्रिया मौजूद है.

इसमें कहा गया है कि टेकक्रंच ने खुद इसकी समीक्षा की है और इससे पता चलता है कि जकरबर्ग द्वारा लोगों को भेजे गए संदेश अब उनके चैट लॉग्स और फेसबुक के डॉउनलोड योर इंफॉर्मेशन टूल से प्राप्त होनी वाली फाइल में मौजूद नहीं है. वेबसाइट ने कहा कि फेसबुक ने इस स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई का फैसला कॉरपोरेट सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. उन्होंने कहा, '2014 में सोनी पिक्चर्स का ई-मेल हैक होने के बाद हमने अपने अधिकारियों के संचार को सुरक्षित रखने के लिए कई बदलाव किए हैं. जिसमें मार्क के संदेशों के बने रहने की अवधि निर्धारित करना भी शामिल है.'

ये भी पढ़े: IPL 2018: इन गानों पर ऋतिक रोशन ओपनिंग सेरेमनी में झुमाने के लिए तैयार, वरुण धवन और प्रभु देवा भी बिखेरेंगे जलवा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED