Logo
April 28 2024 04:01 AM

HTC U12 Life हुआ लॉन्च, जानें इसकी खासियतें

Posted at: Aug 30 , 2018 by Dilersamachar 10029

दिलेर समाचार, आईएफए 2018 ट्रेड शो के मौके पर HTC ब्रांड ने अपने HTC U12 Life हैंडसेट को लॉन्च कर दिया है। यह मिड-रेंज स्मार्टफोन डुअल-टेक्सचर्ड बैक के साथ आता है जो गूगल पिक्सल परिवार की याद दिलाता है। एचटीसी यू12 लाइफ को यूरोप में लॉन्च किया गया है। इस फोन को एशिया और मध्य एशिया में भी उतारा जाएगा। अहम खासियत में डिज़ाइन, वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप और 3600 एमएएच की बैटरी शामिल हैं।
 

HTC U12 Life की कीमत

HTC U12 Life की कीमत 300 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (करीब 24,800 रुपये) है। इस कीमत में यह फोन यूरोप में उपलब्ध होगा। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, यह एशिया और मध्य एशिया के देशों में भी उपलब्ध होगा। इन क्षेत्रों के लिए कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है। इसे ट्वाइलाइट पर्पल और मूनलाइट ब्लू रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।
 

HTC U12 Life स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एचटीसी यू12 लाइफ एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित एचटीसी सेंस पर चलता है। यह डुअल-सिम स्लॉट के साथ आता है। हैंडसेट में 6 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।

HTC U12 Life में वर्टिकल पोज़ीशन वाला डुअल कैमरा सेटअप है। एक सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का। यह डुअल-एलईडी फ्लैश, फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस और एफ/2.0 अपर्चर दिए गए हैं। इसमें बोकेह मोड, फेस डिटेक्शन, एचडीआर, पनोरमा मोड और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस बीएसआई सेंसर है। यह ब्यूटी मोड, सेल्फी टाइमर, एचडीआर, फेस डिटेक्शन और वीडियो पिक जैसे फीचर के साथ आता है।

स्मार्टफोन में 3,600 एमएएच की बैटरी है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करती। यह पावर सेविंग मोड के साथ ज़रूर आता है जिससे ज़्यादा बैटरी लाइफ पाने में मदद मिलेगी। कनेक्टिविटी फीचर में एनएफसी, ब्लूटूथ 5, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस, ग्लोनास, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 158.5x75.4x8.3 मिलीमीटर है और वज़न 175 ग्राम। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटिक सेंसर, मोशन कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के पिछले हिस्से पर है।

ये भी पढ़े: आज हुआ भारत में Yu Ace स्मार्टफोन, 4000 एमएएच की बैटरी और फिर नये फीचर

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED