Logo
May 6 2024 11:29 AM

लॉन्च हुआ OnePlus 5 का लिमिटेड एडिशन वैरिएंट, जानिए क्यों है ये खास

Posted at: Sep 20 , 2017 by Dilersamachar 9797

 दिलेर समाचार, वन प्लस ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 5 का लिमिटेड एडिशन वैरिएंट लॉन्च किया है. इसके लिए कंपनी ने फ्रेंच फैशन डिजाइनर Jean- Charles de Castelbajac के साथ पार्टनर्शिप की है. इस पर इस डिजाइनर JCC की ब्रांडिग होगी. इस स्मार्टफोन का नाम OnePlus 5 JCC+ रखा गया है.

गौरतलब है कि चार्ल्स मार्कस दुनिया के मशहूर फैशन डिजाइनर में से एक हैं. उन्होंने पॉप स्टार मडोना के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन किए हैं. 22 सितंबर को वन प्लस पेरिस में एक पॉप इवेंट आयोजित करेगी जिसमें लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन को दिखाया जाएगा. कंपनी ने सिर्फ लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि दूसरे प्रोडक्टस भी लॉन्च किए हैं जिसे इस इवेंट के दौरान दिखाया जाएगा.

OnePlus 5 के अलावा बैग, टीशर्ट्स और कैप जैसे प्रोडक्ट्स भी होंगे. वन प्लस के को फाउंडर और ने कहा है, ‘हम हमेशा इस तरह की पार्टर्नशिप करते हैं जो हमारे नेवर सेटल स्पीरिट को मैच करता है’. उन्होंने यह भी कहा है कि चार्ल्स जैसे आइकॉन के साथ पार्टर्शिप करना काफी बेहतरीन है जो फैशन इंडस्ट्री में लागातर क्रांतिकारी बदलाव लाते हैं’

OnePlus 5 का ये लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन फिलहाल सिर्फ यूरोपियन यूनियन में ही मिलेगा. यानी भारत में यह स्मार्टफोन नहीं आएगा, ये लगभग तय है. इस खास स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. रियर में डुअल कैमरा दिया गया है और इसकी बिक्री 2 ऑक्टूबर से शुरू होगी. इसकी कीमत 559 यूरो रखी गई है.

इस लिमिटेड एडिशन वन प्लस 5 स्मार्टफोन के हार्डवेयर में बदलाव नहीं किए गए हैं. आपको  बता दें कि भारत में यह स्मार्टफोन दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है. एक में 6GB रैम है जबकि दूसरे वैरिएंट में 8GB रैम है.  कीमतें 32,999 रुपये से शुरू हैं. जबकि 128GB मेमोरी वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है.

इस स्मार्टफोन के कैमरे की सेक्शन की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है . कंपनी के दावे के मुताबिक OnePlus 5 में अब तक किसी भी स्मार्टफोन के मुकाबले सबसे हाई रिजोल्यूशन का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके रियर में डुअल LED फ्लैश और f/1.7 अपर्चर के साथ एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है वहीं दूसरा कैमरा f/2.6 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. Bokeh इफेक्ट के अलावा ये कैमरा 2x का ऑप्टिकल जूम और 8x का वर्चुअल जूम भी देगा. दूसरी तरफ अगर फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

ये भी पढ़े: ईडन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड 100%, लेकिन ऐसे हराएगी टीम इंडिया

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED