Logo
May 8 2024 07:55 AM

सीएम शिवराज पर कसा राहुल गांधी ने तंज कहा - ‘बाबा कहते थे बड़ा नाम करूंगा’

Posted at: Apr 5 , 2018 by Dilersamachar 9708

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। नकारात्मक भूमिकाओं के लिए पहचाने जाने वाले मलयालम फिल्मों के अभिनेता कोल्लम अजित का गुरुवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अजित (56) को 10 दिन पहले स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने अपने तीन दशक के करियर में लगभग 500 फिल्मों में अभिनय किया. इनमें मलयालम फिल्मों के अलावा कुछ तमिल और हिंदी फिल्में भी शामिल हैं. उन्होंने मशहूर मलयाली निर्देशक पद्मराजन की वर्ष 1984 की फिल्म 'परनु परनु परनु' के साथ करियर की शुरुआत की थी.

मोहनलाल अभिनीत अत्यधिक सफल फिल्म 'इरुपथम नूताण्डु' (1987) में अपने निभाए किरदार की बदौलत उन्हें मलयालम फिल्म उद्योग के स्थायी खलनायक के रूप में जाना जाने लगा। इसके बाद से नकारात्मक भूमिकाओं के लिए वह पहली पसंद बन गए. अजीत के पार्थिव शरीर को कोल्लम ले जाया जाएगा, जहां आज ही उनकी अंत्येष्टि की जाएगी.

ये भी पढ़े: Blackbuck Poaching Case: जोधपुर जेल से आया सलमान खान का पहला VIDEO, कुछ ऐसे आए नजर

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED