Logo
April 26 2024 09:55 PM

मिशन मंगल’ के कलाकारों से जगमग हुई राजधानी दिल्ली

Posted at: Aug 17 , 2019 by Dilersamachar 9574

दिलेर समाचार, फिल्म ‘मिशन मंगल’ के कलाकारों- अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन एवं कृति कुल्हारी ने दिल्ली में अपनी फिल्म काप्रमोषन किया। राजधानीके पंचतारा होटल ली मेरीडियन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सभी कलाकारों ने फिल्म से जुड़ी बातें मीडिया से साझा कीं। बता दें कि आर. बाल्की द्वारा निर्मितएवं जगन षक्ति द्वारा निर्देषित 15 अगस्त को रिलीज हो चुकी ‘मिशन मंगल’ इसरो के उन वैज्ञानिकों की उपलब्धियों पर आधारित फिल्म है, जिन्होंने अंतरिक्ष कीकक्षा में चंद्रयान भेजने में कामयाबी हासिल की थी।

संवाददाता सम्मेलन में मौजूद अक्षय कुमार ने शूटिंग के अपने अनुभव के बारे में बताया, ‘पूरी फिल्म तथ्यों और इसरो वैज्ञानिकों के जीवन पर आधारित है। हमारेनिर्देशक जगन शक्ति और उनकी बहन जो इसरो में वैज्ञानिक हैं, ने हमें फिल्म के लिए कई तथ्य बताए। उनकी मदद से, हम 32 दिनों में फिल्म को आसानी से शूट करपाए।’

अकादमिक रूप से विज्ञान आधारित कहानी होने के कारण शूटिंग के दौरान अपनी एक्साइटमेंट के बारे में तापसी पन्नू ने बताया, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे मिशन मार्सके बारे में बहुत ज्यादा पता नहीं था। लेकिन, एक विज्ञान की छात्रा होने के नाते मैंने वास्तव में शूटिंग का आनंद लिया, क्योंकि मैंने कई वैज्ञानिक शब्दों का पुनरीक्षणकिया, जिसे मैं स्कूल या कॉलेज में सुना करती थी।’

वहीं नित्या मेनन ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत के बारे में कहा, ‘फिल्म के कास्ट एंड क्रू द्वारा खुले हाथों से मेरा स्वागत किया गया। यह एक शानदार अनुभव था और मैंजो उम्मीद कर रही थी उसके विपरीत था।’ जबकि कीर्ति कुल्हारी ने फिल्म की शूटिंग के अपने अनुभव के बारे में कहा, ‘बॉलीवुड इंडस्ट्री से होने के नाते, मेरे अनुभव मेंयह मेरे लिए अब तक का सबसे टेंट्रम-फ्री और मजेदार-लविंग सेट था। हर कोई बहुत उदार और प्यार करने वाला था, जिसने शूटिंग को मेरे लिए बहुत सहज बना दिया।’

 

 

ये भी पढ़े: जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर ने दिल्ली में किया फिल्म ‘बाटला हाउस’ का प्रचार

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED