Logo
April 28 2024 10:49 AM

अब ट्विटर का बढ़ रहा है कैरेक्टर लिमिट स्पेस

Posted at: Sep 27 , 2017 by Dilersamachar 9605

दिलेर समाचार,140 कैरेक्टर की लिमिट में 'फंसाकर' और फिर 'आदत डलवाकर' ट्विटर अब कैरेक्टर सिमिट बढ़ाने जा रहा है. इसके जरिए वह उन लोगों को भी ट्विटर से जोड़ने में सफल होने का लक्ष्य रख रहा है जोकि इससे अब तक दूर हैं.

राहुल गांधी ने गुजरात दौरे मे फिर उठाई PM मोदी पर उंगली

कैरेक्टर्स की यह लिमिट बाकायदा डबल होने वाली है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं होगा कि आपको टोटल 280  कैरेक्टर लिखने ही होंगे बल्कि यह होगा कि आप अधिकतम कैरेक्टर 280 लिख सकते हैं. ट्विटर ने इससे जुड़ा अनाउंसमेंट मंगलवार को किया. उसने कहा कि वह इसकी टेस्टिंग शुरू कर चुका है. टेस्टिंग के तहत कुछ लोगों को यह सुविधा मिलेगी. इस बदलाव को पूरी तरह से लागू करने से पहले यह इन लोगों के ट्वीट्स में ही झलकेगी. वैसे ट्विटर ने ट्वीट के जरिए इस बाबत पूरी ब्लॉग पोस्ट के बारे में बताया और कहा कि जापानी, कोरियाई और चीनी भाषाओं में एक कैरक्टर में दोगुनी जानकारी दी जा सकती है, लेकिन अंग्रेजी जैसी अन्य भाषाओं में संभव नहीं होता. चीफ ऐग्जेक्यूटिव जैक डोर्सी ने ट्वीट करके यह कही.

कई बार लोग कम कैरेक्टर्स में अपनी बात लिख पाने में असमर्थ रहने के चलते ट्वीट नहीं करते थे या फिर कम करते थे. 140 कैरेक्टर्स में अपनी बात समेटना उतना भी आसान नहीं हालांकि कई बार लोग एक के बाद एक ट्वीट करते हुए उसे क्रमांक देते हुए अपनी बात रख देते थे. लेकिन जल्द ही अधिक कैरेक्टर संख्या मिलने से ज्यादा स्पेस और शब्द लोगों को मिलने शुरू हो जाएंगे. ट्वि्टर को भरोसा है कि करैक्टर सीमा बढ़ने से ज्यादा से ज्यादा लोग अब ज्यादा से ज्यादा ट्वीट करेंगे.

ये भी पढ़े: मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का मुख्य कमांडर बना निशाना

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED