Logo
April 27 2024 04:54 AM

UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले गन्ना किसानों को होगा 500 करोड़ का भुगतान

Posted at: Jan 21 , 2022 by Dilersamachar 9261

दिलेर समाचार, लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) से पहले बजाज ग्रुप की चीनी मिल से जुड़े लाखों गन्ना किसानों को 500 करोड़ रुपये मिलेंगे. दरअसल चीनी मिल ने योगी सरकार की गन्ना किसानों के बकाए के भुगतान को लेकर सख्ती दिखाने के बाद यह कदम उठाया है.

बता दें कि बजाज ग्रुप की चीनी मिलें आज लाखों गन्ना किसानों के बकाया 500 करोड़ रुपये का भुगतान करेंगी. यही नहीं, यह रकम सीधे गन्ना किसानों के खाते पहुंचेगी. इसके साथ जनवरी 2022 के अंत तक बजाज चीनी मिलों पर शेष बकाए का भी भुगतान हो जाएगा. यह न सिर्फ किसानों बल्कि योगी सरकार के लिए भी राहत की बात है, क्‍योंकि सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव गन्ना किसानों के बकाए को लेकर सरकार पर निशाना साध चुके हैं. यही नहीं, उन्‍होंने यूपी में अपनी सरकार बनने के बाद गन्ना किसानों को समय पर भुगतान का भरोसा दिलाया है.

ये भी पढ़े: दिल्ली में सस्ता हुआ Corona Test, अब निजी अस्पताल या लैब में RT-PCR 300 रुपये में

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED