Logo
May 6 2024 08:47 AM

धोनी ने रचा 'WORLD RECORD'

Posted at: Sep 25 , 2017 by Dilersamachar 9700

दिलेर समाचार,होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाए हैं. मेहमान टीम के लिए एरॉन फिंच ने 124 और कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 63 रनों की पारियां खेलीं.

इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी की. फिंच ने अपनी शतकीय पारी में 125 गेंदें खेलीं और 12 चौके तथा पांच छक्के जड़े. स्मिथ ने अपनी पारी में 71 गेंदों का सामना किया और पांच चौके लगाए.
भारत के लिए कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए. युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या को एक-एक सफलता मिली
लेकिन टीम इंडिया के सिकंदर एमएस धोनी ने आज एक बार फिर एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जो दुनिया का कोई भी क्रिकेटर नहीं कर सका.
महेन्द्र सिंह धोनी वनडे क्रिकेट में दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं जिन्होंने एक टीम के लिए खेलते हुए 100 स्टम्पिंग की है.
जबकि एमएस धोनी ने वनडे में कुल 103 स्टंप किए हैं, ये भी एक रिकॉर्ड है.
धोनी ने 100 विकेट भारत के लिए वनडे में खेलते हुए किए हैं, जबकि 3 स्टंप उन्होंने अफ्रीका इलेवन के खिलाफ किए हैं.
एमएस धोनी ने ये उपलब्धि आज मैक्सवेल को स्टंप करने के साथ हासिल की.

ये भी पढ़े: मनीष पांडे ने बाउंड्री लाइन पर दिखाया बड़िया स्टाइल

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED