Logo
May 4 2024 12:50 AM

भारत को करारा झटका- एक पारी में केवल 15 ओवर कर पाएंगे शमी

Posted at: Nov 17 , 2018 by Dilersamachar 11208

दिलेर समाचार, मुंबई। बीसीसीआई ने भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बंगाल की तरफ से रणजी ट्रॉफी मैच खेलने की अनुमति प्रदान कर दी हैं। बीसीसीआई ने यह अनुमति इस शर्त के साथ दी कि शमी दोनों पारियों में 15-15 ओवर ही गेंदबाजी कर पाएंगे।

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 21 नवंबर से शुरू होने वाला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 6 दिसंबर से शुरू होगी और शमी को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। इसके चलते बीसीसीआई नहीं चाहता है कि शमी इस रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान चोटिल न हो जाएं।

बंगाल और केरल के बीच रणजी ट्रॉफी एलीट बी ग्रुप का मैच मंगलवार से ईडन गार्डंस पर शुरू होगा। शमी इस मैच के लिए बंगाल टीम के साथ जुड़े हैं। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मैच प्रैक्टिस हासिल करना चाहते हैं।

बीसीसीआई ने बंगाल क्रिकेट संघ को कहा कि शमी से हर पारी में 15-15 ओवर ही गेंदबाजी करवाई जाए, आवश्यकता पड़ने पर प्रति पारी 2-3 ओवर ज्यादा डलवाए जा सकते हैं। इसके अलावा बंगाल टीम प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि शमी की फिटनेस और वर्कलोड रिपोर्ट रोज बीसीसीआई के फिजियो को भेजनी होगी।

ये भी पढ़े: प्रिंस सलमान ने करवाई खशोगी की हत्या

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED