Logo
April 27 2024 09:24 AM

इजरायली रक्षामंत्री ने दिया गाजा संघर्ष विराम को लेकर इस्तीफा

Posted at: Nov 15 , 2018 by Dilersamachar 9804

दिलेर समाचार, यरुशलम। गाजा संघर्ष विराम को लेकर इजरायल सरकार मुश्किलों में फंस गई है। इस समझौते के चलते उभरे मतभेदों को लेकर रक्षा मंत्री एविग्दोर लिबरमैन ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया।

समय से पहले चुनाव कराने की मांग की। लिबरमैन ने अपने इस्तीफे की वजह बताते हुए पत्रकारों से कहा, 'मंगलवार को क्या हुआ, आतंक के सामने घुटने टेक दिए गए। हम अब दीर्घकालीन सुरक्षा के बदले थोड़े समय की शांति खरीद रहे हैं।'

इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की गठबंधन सरकार से अपनी पार्टी के हटने का एलान भी कर दिया। उनके इस फैसले से नेतन्याहू सरकार संसद में महज एक सीट से बहुमत में रह गई है।

लिबरमैन ने कहा, 'हमें चुनाव के लिए यथाशीघ्र एक तारीख पर सहमत हो जाना चाहिए।' इससे पहले नेतन्याहू ने संघर्ष विराम का यह कहते हुए बचाव किया कि इससे गाजा में साल 2014 से इजरायल और फलस्तीन आतंकियों में छिड़ा संघर्ष समाप्त हो गया।

ये भी पढ़े: तलाक का फैसला सुनते ही महिला ने कोर्ट में कर दिया ये खौफनाक काम

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED