Logo
April 30 2024 09:18 AM

शाहरुख खान के पोज का 'रोड सेफ्टी' में कुछ यूं हुआ इस्तेमाल, असम पुलिस को मिली वाहवाही

Posted at: Jul 28 , 2018 by Dilersamachar 9757

दिलेर  समाचार, नई दिल्ली: हिन्दी फिल्म अभिनेता शाहरूख खान ने राज्य में यातायात जागरूकता फैलाने के लिए अपने बांह फैलाये हुये रोमांटिक पोज का इस्तेमाल करने पर असम पुलिस की तारीफ की है. बादशाह ऑफ बॉलीवुड के नाम से जाने जाने वाले शाहरूख खान ने असम पुलिस के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये ट्वीट किया , ''मुझे लगता है कि इस पोज ने सबसे अच्छा संदेश व्यक्त किया है. कृपया, यातायात नियमों का पालन करें.'' जलुकबाड़ी के एसीपी पोनजीत दोवेराह ने गुरूवार को अपने ट्वीटर हैंडल से एक ग्राफिक के साथ संदेश लिखा था.

 

Twitter Ads info and privacy


इस ग्राफिक में किंग खान अपने एक हाथ में एक कार्ड पकड़े हुये हैं जिस पर लिखा है कि ट्रैफिक नियम का कृपया पालन करें. असम पुलिस सामाजिक मुद्दों और सड़क सुरक्षा पर जागरूकता फैलाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती है.


असम पुलिस ने शाहरुख के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए यह लिखा. 'ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने से कुछ कुछ नहीं बहुत कुछ होता है.'
 

 


इस मैसेज के बाद सोशल मीडिया और ट्विटर पर काफी वायरल हो गया और लोगों के अलग अलग तरह के रिएक्शन भी आ रहे हैं. 

ये भी पढ़े: यहां नदियों में मल-मूत्र त्याग और शव बहाना है वर्जित, माता सीता से जुड़ी है ये जगह

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED