Logo
April 29 2024 10:39 PM

प्रशासन का अतिक्रमण पर चला डंडा , एसडीएम की देखरेख में हटाया गया अवैध अतिक्रमण

Posted at: Jan 13 , 2019 by Dilersamachar 10095

दिलेर समाचार, अमेठी /सुनील कुमार यादव। अमेठी जनपद के मुसाफिर खाना तहसील के अंतर्गत कमरौली थाना क्षेत्र रसूलपुर गांव के तालाब गाटा नंबर 587 क्षेत्रफल 0.2 472 पर अतिक्रमण की सूचना तहसील प्रशासन को प्राप्त हुई थी । जिसके बाद बुधवार को उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना देवी दयाल वर्मा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया । अभियान में चार थानों की पुलिसबल मे थाना कमरौली बाजार शुक्ल व जगदीशपुर व पीएसी की दो सेक्शन महिला फोर्स के साथ कानूनगो बाजारशुक्ल व जगदीशपुरऔऱ दस लेखपाल भी शामिल रहे। तहसीलदार मुसाफिरखाना घनश्याम भारतीय ने अतिक्रमण हटाओ  टीम का नेतृत्व किया। उन्होंने अतिक्रमण की चपेट में आए तालाब पर पहुंचकर अकबर व मोहम्मद तुफैल पुत्र मोहम्मद यूसुफ व मोहम्मद रफी पुत्र मोहम्मद हुसैन मोहम्मद सिकंदर पुत्र मोहम्मद शफी के द्वारा निर्मित अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से हटाया गया व तालाब को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया इस संबंध में उप जिला अधिकारी मुसाफिरखाना ने बताया कि तालाब को अतिक्रमण मुक्त करके उसके वास्तविक स्वभाविक रूप में परिवर्तित किया जा रहा है। अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध बेदखली व प्रथम सूचना रिपोर्ट  दर्ज करने की कार्यवाही चल रही है ।

ये भी पढ़े: दिसंबर में खुदरा और थोक महंगाई की दर में गिरावट

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED