Logo
April 29 2024 01:06 PM

बोध गया में महाबोधि मंदिर के कालचक्र परिसर के नजदीक बरामद हुए दो बम, दलाई लामा के भाषण के बाद हुआ था विस्फोट

Posted at: Jan 20 , 2018 by Dilersamachar 10002

दिलेर समाचार,बिहार केबोध गया जिले में बौद्ध धार्मिक स्थल महाबोधि मंदिर से दो बम बरामद किए गए हैं. इस घटना के बाद से धार्मिक स्थल की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए हैं. यह घटना उस समय सामने आई जब तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा बोध गया के दौरे पर आए हुए हैं और मंदिर के परिसर में ही मौजूद हैं. बताया जा रहा है एक विस्फोट के बाद यहां पर तलाशी के दौरान ये बम स्थानीय पुलिस को मिले हैं. बिहार पुलिस में वरिष्ठ अधिकारी एनएच खान ने बताया है कि दलाई लामा के व्याख्यान देने के बाद जब वह मोनेस्ट्री के अंदर आराम करने गए तो कालचक्र परिसर के पास एक छोटा विस्फोट हुआ था. आनन-फानन में तलाशी शुरू की गई तो दोनों बम वहीं से बरामद किए गए.
आपको बता दें कि महाबोधि की सुरक्षा पर हमेशा खतरा बना रहता है. साल 2013 में वहां पर सीरियल ब्लास्ट हो चुके हैं जिसमें कई लोग घायल हुए थे. करीब 10 बमों को मंदिर के परिसर के अंदर छिपाया गया था. उस समय गृहमंत्रालय ने मंदिर की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ तैनात करने का फैसला किया था. लेकिन इस योजना को आगे इसलिए नहीं बढ़ाया जा सका क्योंकि मंदिर के श्राइन बोर्ड ने इसका खर्च उठाने में असमर्थता जताई थी और खुद के गार्ड तैनात करने का फैसला किया था. लेकिन शुक्रवार की शाम बरामद हुए इन बमों के बाद से एक बार फिर से चिंता बढ़ गई है.


 

ये भी पढ़े: अमेरिका में आर्थिक संकट गहराया, सरकार का शटडाउन शुरू

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED