Logo
May 2 2024 11:19 PM

व्हाट्सएप में आई खराबी , Blocked यूजर्स भेज रहे हैं मेसेज

Posted at: May 26 , 2018 by Dilersamachar 10092

दिलेर समाचार, व्हाट्सएप ने बीते दिनों अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स जारी किए हैं, लेकिन अब एक बार फिर से व्हाट्सएप के लिए नई परेशानी आ खड़ी हुई है। फेसबुक अधिकृत मैसेजिंग ऐप को 1.4 अरब लोग इस्तेमाल करते हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुतबिक, व्हाट्सएप के एंड्रॉयड और आईओएस के लेटेस्ट वर्जन में यूजर्स को ब्लॉक्ड किए गए नम्बर्स से भी मैसेज रिसीव होंगे।

WaBetaInfo ने ट्विटर पर बताया कि व्हाट्सएप यूजर्स को उन कॉन्टैक्ट्स से भी मैसेजेज आ रहे हैं जिन्हे यूजर्स ने ब्लॉक किया हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप में बग आ गया है। इस बग के तहत व्हाट्सएप में यूजर्स उन लोगों को भी मैसेज भेज पा रहे हैं जिन्होंने उन्हें ब्लॉक किया हुआ है।

यह बग ब्लॉक्ड यूजर्स को मैसेज भेजने से रोक नहीं रहा है। इसी के साथ यूजर बिना किसी रोक के स्टेटस भी पढ़ पा रहे हैं। हालांकि, जब हमने एंड्रॉयड के लेटेस्ट व्हाट्सएप वर्जन से ब्लॉक्ड नंबर पर मैसेज भेजे तो मैसेज नहीं गए। आईओएस और एंड्रॉयड दोनों से टेस्ट करने पर ऐसी कोई परेशानी नहीं आई।

अगर आपको ब्लॉक्ड यूजर से मैसेज आता है तो इन स्टेप्स को फॉलो कर उन्हें दोबारा ब्लॉक कर दें -

स्टेप 1: जिस भी कॉन्टैक्ट को आपको ब्लॉक करना है उसे सबसे पहले अनब्लॉक करें।

स्टेप 2: उस कॉन्टैक्ट के नाम पर टैप करके कॉन्टैक्ट की जानकारी मिल जाएगी।

स्टेप 3: Contact Info पर टैप करें।

स्टेप 4: अब यूजर्स को ब्लॉक कर दें।

ये भी पढ़े: कैराना उपचुनाव : आचार संहिता का किया उल्लंघन, दर्ज हुआ भाजपा सांसद के खिलाफ मामला

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED