दिलेर समाचार, बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ की शूटिंग के करंट लगने से एक टेक्नीशियन की मौत हो गई। मृतक का नाम शाह आलम है जिसकी उम्र महज 28 साल थी। आलम यूपी का रहने वाला था, और लाइट डिपार्टमेंट का सदस्य था। बताया जा रहा कि शाम 4 बजे फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी और रात भर चलने वाली थी। रात करीब साढ़े 8 बजे यह हादसा हुआ जब अनुष्का शर्मा शूटिंग कर रही थी।बताया जा रहा है कि बांस के बागान में फिल्म की शूटिंग चल रही थी, वहां लाइट्स लगाई गई थी। आलम ने किसी नंगी तार को छू लिया और उसे काफी तेज करंट लग गया। उसे तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की वजह से शूटिंग फिलहाल रुक गई है। पुलिस ने शव कोपोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।‘परी’ अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन की तीसरी फिल्म है। इससे पहले ‘एन एच 10’ और ‘फिल्लौरी’ का प्रोडक्शन अनुष्का के प्रोडक्शन हाउस में ही हुआ है। फिल्म में प्रोडक्शन के अलावा अनुष्का लीड रोल में एक्टिंग करती भी नजर आएंगी। फिल्म में टॉलीवुड के कई जाने-माने कलाकार भी अभिनय करते नजर आएंगे।अनुष्का आखिरी बार अभिनेता शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' में नजर आई थीं।
ये भी पढ़े: लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित 9 साल बाद फिर पहनी सेना की वर्दी
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar