Logo
May 1 2024 07:59 AM

लड़कियां ऐसे हो जाती है गुप्त रोगों का शिकार, जानें क्या है लक्षण..!!

Posted at: Sep 18 , 2020 by Dilersamachar 9496

यौन संचारित रोग( एसटीडी) संक्रमण है कि यौन संपर्क के माध्यम से एक संक्रमित व्यक्ति के द्वारा दूसरे व्यक्ति में फैलता है और इन्हें यौन संचरित संक्रमण( एसटीआई) भी कहा जाता है। एसटीडी योनि संभोग के द्वारा मुख्य रूप से प्रसारित होने के साथ साथ मौखिक और गुदा सेक्स भी होता है। यह जरूरी नहीं है कि यौन संचारित रोग( एसटीडी) केवल सम्भोग के द्वारा ही फैलते हैं, कभी- कभी कुछ यौन संचारित रोग संक्रमित सुइयों के इस्तेमाल, गर्भ धारण के समय माँ के द्वारा बच्चे और संक्रमित व्यक्ति के रक्ताधान(ब्लड ट्रांसफ़्यूजन) से भी फ़ैल सकता है। 

एसटीडी के लक्षण संक्रमण के प्रकार के साथ अलग-अलग हो सकते है और कभी कभी एसटीडी के कोई भी लक्षण संक्रमित व्यक्ति को नहीं होते हैं और अगर होते है वे एक या अधिक प्रकार के हो सकते और इनमे से कोई भी लक्षण अगर आपको दिखाई दे तो तुरंत चिकित्सक की सलाह ले।

लिंग या योनि से स्राव या बहाव। योनि स्राव में एक गंध का होना

जननांग के आसपास खुजली

संभोग के दौरान या जब पेशाब करते समय दर्द का अनुभव और यह दर्द या तो बहुत अत्याधिक होगी या इसमें आपको जलन महसूस होगी या हल्का भी हो सकता है

जननांग क्षेत्र, गुदा, मुंह, जीभ या गले के चारों ओर दर्दरहित लाल फोड़ो का होना

जननांग क्षेत्र के आसपास के छाले जो बाद में पपड़ी में बदल सकते है

हेपेटाइटिस के संक्रमण के मामले में, मूत्र काले रंग और हलके चूने का रंग का मल सकता है और आँखों, नाखुनों के पौर और त्वचा में पीलापन का आना

एचआईवी संक्रमण में लोगों को एड्स के ओर अग्रसर होना, वजन कम होना , बार बार संक्रमण का होना, रात को पसीने का आना और थकान का होना

मासिक धर्म के अलावा योनि से रक्त स्राव का होना

सेक्स के दौरान दर्द का अनुभव

ये भी पढ़े: कन्फर्म : इसलिए होती है दवाई के पत्ते पर खाली जगह?

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED