Logo
April 26 2024 07:59 PM

अब शालिन कपड़ों में ही मिलेगा लखनऊ के इमामबाड़ों में प्रवेश

Posted at: Jun 30 , 2019 by Dilersamachar 10103

दिलेर समाचार, लखनऊ। देशी-विदेशी पर्यटक अब लखनऊ के छोटे और बड़े इमामबाड़े में बेहद सलीके और शालीन वेशभूषा में ही प्रवेश कर पाएंगे। छोटी या आपत्तिजनक ड्रेस पहनकर प्रवेश करने पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। इसके साथ ही ट्राइपॉड कैमरे और वीडियो कैमरा ले जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इस मामले में प्रशासन का कहना है कि संरक्षित इमारतों में छेड़खानी और अश्लीलता की शिकायतों के चलते यह कदम उठाया गया है। राजधानी में ऐतिहासिक महत्व की संरक्षित इमारतों को लेकर शनिवार को जिला प्रशासन ने हुसैनाबाद ट्रस्ट और पुरातत्व विभाग के साथ बैठक की थी। डीएम कौशल राज शर्मा के मुताबिक जरूरी है कि ऐसे तत्वों पर रोक लगाई जाए जो आम पर्यटकों को दिक्कतें पैदा करते हैं।

प्रशासन ने भड़काऊ ड्रेस पर प्रतिबंध तो लगा दिया, लेकिन अधिकतर विदेशी पर्यटक गर्मी के मौसम में छोटे कपड़े ही पहनकर आते हैं। ऐसे में उनको कैसे प्रवेश मिलेगा, यह भी बड़ा सवाल है। इस बारे में प्रशासन का कहना है कि जल्द ही इस बारे में गाइडलाइन जारी की जाएगी।

ये भी पढ़े: पीएम आवास योजना में अव्वल रहा यूपी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED