Logo
April 26 2024 11:14 PM

जिगरी दोस्त होने के बाद भी कोहली ने दिया शाहरुख को धोखा

Posted at: Jan 29 , 2018 by Dilersamachar 9935

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमिलयर लीग (आईपीएल) 2018 की हुई नीलामी में अलग-अलग टीमें खास रणनीति बनाकर आईं थी, लेकिन इनमें से विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर एक अलग ही रणनीति के साथ मैदान पर उतरी। और इस रणनीति से उसने  डॉन शाहरुख खान से उसके उन चार गेंदबाजों को छीन लिया, जिसने उसने पिछले साल बहुत ही बड़ी चोट पहुंचायी थी। लेकिन अब विराट कोहली ने अपने ही खास अंदाज में डॉन से कम से कम आधा हिसाब तो चुका ही दिया है,

 

Final numbers from #IPLAuction 2018:

169 Players bought

113 Indian
56 Overseas

91 Capped
78 Uncapped (including 1 associate)

431.70 Total money spent (Crores)

— IPL 2018 #IPL2018 (@IPLT20_Official) January 28, 2018

वास्तव में यह चोट इतनी ज्यादा बड़ी थी कि भारतीय कप्तान विराट कोहली बुरी तरह तिलमिलाकर रह गए थे और उन्होंने तभी मन ही मन यह ठान लिया था कि वह इस बड़ी चोट का का बदला जरूर लेंगे और हर हाल में लेंगे। और इस बदले के लिए विराट कोहली ने आईपीएल 2018 की नीलामी का दिन। और दक्षिण अफ्रीका से उनके इशारे पर रॉयल चैलेंजर्स के मैनेजमेंट ने एक-एक करके केकेआर के वो सभी चार गेंदबाज छीन लिए, जिन्होंने आरसीबी को पिछले साल 23 अप्रैल को 'बड़ा सदमा' पहुंचाया था।

आपको बता दें कि ये चारों गेंदबाज टीम इंडिया में शामिल उमेश यादव, ऑस्ट्रेलिया के नॉथन काउल्टर नाइल, इंग्लैंड के क्रिस्टोफर रोजर वोक्स और न्यूजीलैंड के 31 साल के कोलिन डि ग्रैंधहोमी हैं। ये चारों ही गेंदबाज पिछले साल केकेआर की फाइनल इलेवन का हिस्सा थे, जो अब बेंगलोर से जुड़ गए हैं। इन्हीं चारों ने मिलकर विराट कोहली एंड कंपनी को दिया था बड़ा सदमा। चलिए अब इस बारे में जान लीजिए।

ये भी पढ़े: महान खिलाड़ी डिएगो मैराडोना को फुटबॉल का भगवान मानने वाली महिला ने कहा....

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED