Logo
April 26 2024 12:52 PM

कोहली के स्ट्राइक रेट से रन जुटाना किसी के लिए भी नामुमकिन : पुजारा

Posted at: Nov 27 , 2017 by Dilersamachar 9849

दिलेर समाचार, नागपुर: चेतेश्वर पुजारा मानते हैं कि भारतीय कप्तान विराट कोहली सिर्फ टेस्ट शतकों का ही अंबार नहीं लगा रहे, बल्कि इतने अच्छे स्ट्राइक रेट से रन जुटा रहे हैं कि उनकी बराबरी करना दूसरे बल्लेबाजों के लिए मुश्किल है. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में चार भारतीय बल्लेबाजों ने शतक ठोके, लेकिन कोहली इन सभी में शानदार बल्लेबाजी की. 
कोहली ने 267 गेंद में 213 रन की पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट 79.77 रहा. मुरली विजय ने 57.91 के स्ट्राइक रेट से 221 गेंद में 128 रन जोड़े. पुजारा ने अपने 14वें टेस्ट शतक के लिए 362 गेंद का सामना करते हुए 143 रन बनाए. इसमें उनका स्ट्राइक रेट 40 (39.50) से कम था. रोहित शर्मा ने 63.75 से 160 गेंद में 102 रन जोड़े.
यह पूछने पर कि अन्य खिलाड़ी कोहली की तेजी से रन क्यों नहीं बना सकते तो पुजारा ने स्वीकार किया कि अपने कप्तान की बराबरी करना काफी मुश्किल होगा, पुजारा ने अपने कप्तान की काबिलियत की प्रशंसा करते हुए कहा, 'देखिये, वह (कोहली) ऐसा खिलाड़ी है जो खेल के सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करता है. जिस तरह से उसने शुरुआत की, अगर कोई अन्य बल्लेबाज उसकी जगह होता तो मुझे नहीं लगता कि वे इसी तरह से शुरुआत कर पाते. मुझे लगता है कि पिछले दो या तीन वर्षों में वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा है, ऐसा किसी अन्य बल्लेबाज के लिए मुश्किल है जो इस तरह के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी नहीं कर पाता. यह उसका आत्मविश्वास ही है.' 

ये भी पढ़े: इस मुद्दे पर आपस में भिड़ गए सेना के जवान और स्थानीय लोग

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED